हाई स्कूल बड़कुआ में 40 एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल भैंसा में 78 नि:शुल्क साइकिलें वितरण
सागर। सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर है, खासकर ग्रामीण और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए,जो दूर-दराज के स्कूलों तक पहुँचने के लिए साइकिल प्राप्त करते हैं, जिससे स्कूल छोड़ने की दर घटती है और शिक्षा की निरंतरता बढ़ती है, सरकार की यह योजना शिक्षा को सुलभ बनाने, सशक्तिकरण और भविष्य के लिए एक सार्थक कदम साबित हुई है, जिससे प्रदेश के लाखों छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। उक्त उद्गार नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने शास.हाई स्कूल बड़कुआ एवं शास.उमावि भैंसा में स्कूली विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम अवसर पर कहे।

विधायक लारिया ने साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रेरक प्रसंग के माध्यम से बच्चों का मोटिवेशन करते हुए सफलता के सूत्र पर अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि जब तुम सफलता को उतनी ही तीव्र इच्छा से चाहोगे जितनी तीव्र इच्छा से तुम सांस लेना चाहते हो, तो तुम्हें सफलता निश्चित रूप से मिल जाएगी।उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अभ्यास की शक्ति आपके हर सपने को पूरा करेगी। चाहे पढ़ाई हो या खेल का मैदान या किसी और चीज में, बिना अभ्यास के आप सफल नहीं हो सकते। इसलिए अभ्यास के साथ धैर्य, परिश्रम और लगन रखकर आप अपनी मंजिल को पाने के लिए जुट जाए।
विधायक लारिया ने हाई स्कूल बड़कुआ में 40 एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भैंसा में 78 साइकिल वितरण की।
बड़कुआ और भैंसा में सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। सरकारी मदद बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है। नि:शुल्क साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मदद से अब उनकी पढ़ाई आसान होगी और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेगी जिससे उनके भविष्य के सपने पूरे होने की उम्मीद जगेगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, ऑफिसर यादव, खिलान सिंह,रिंकू सरदार, गुलाब सिंह, संकुल प्राचार्य सतीशचंद्र पांडे, प्राचार्य अनीता जैन, प्राचार्य रश्मि खरे, भाजपा कार्यकर्ता, सरपंचगण, ग्रामीणजन सहित विद्यार्थीगण और शिक्षक स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।