Headlines

आपातकालीन स्थिति से निपटने, सीपीआर अथवा कृत्रिम श्वसन संबंधी एवं प्राथमिक उपचार संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

शेयर करें

ज्ञान गुण सागर/सागर ।पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में पुलिस मुख्यालय भोपाल के वार्षिक कोर्स कैलेंडर 2026 के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण राजाबाबू सिंह के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक लवली सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने, सीपीआर अथवा कृत्रिम श्वसन संबंधी एवं प्राथमिक उपचार संबंधी एकदिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

वर्तमान में चुनौतीपूर्ण जीवन में तनाव, खानपान की अनियमितताओं के चलते कार्डिक अरेस्ट या हार्ट अटैक की समस्याएँ बढ़ी हैं। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि पुलिस विभाग के प्रत्येक कर्मचारी को सीपीआर या कृत्रिम श्वसन इत्यादि का उच्च स्तरीय ज्ञान हो। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया सागर में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 36 निरीक्षक से आरक्षक स्तर के अधिकारी/कर्मचारी एवं 15 वन आरक्षक प्रशिक्षण बैच के 306 नवआरक्षक उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण में व्याख्यान हेतु बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता पी.एस. ठाकुर के निर्देशन पर बुंदेलखंड मेडिकल महाविद्यालय के डॉ.  सत्येंद्र सिंह, विभागाध्यक्ष आकस्मिक विभाग की अध्यक्षता में टीम के माध्यम से प्रशिक्षण संपन्न किया गया। टीम में डॉ.  अजय सिंह सहायक प्राध्यापक निश्चेतना विभाग बीएमसी, डॉ.  मनोज साहू सहायक प्राध्यापक निश्चेतना विभाग बीएमसी सागर, डॉ. दीपक दुबे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया एवं सहायक उपस्थित हुए।

डॉ.  सत्येंद्र सिंह उइके एवं उनकी टीम द्वारा सीपीआर एवं कृत्रिम श्वसन की संपूर्ण प्रक्रिया एवं आपातकाल में आवश्यक प्राथमिक उपचार संबंधी सावधानियों की डमी के माध्यम से प्रयोग कर संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के आयोजन में पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर की टीम में निरीक्षक अफरोज खान, सउनि उमाशंकर दुबे, जयराम यादव, प्रआर. नीलू सिंह, आरक्षक दीपिका, पवन, मनीष पांडेय, पुष्पेंद्र का विशेष योगदान रहा।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!