जन भागीदारी समिति की बैठक में छात्राओं के हित में लिए गए अनेक निर्णय
सागर ।एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज के ओल्ड हाल को हेरिटेज लुक दिया जा कर संवारा जाएगा ।उक्त निर्णय जन भागीदारी अध्यक्ष मनीषा विनय मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज मैं जनभागीदारी समिति की बैठक में लिया गया। इस अवसर पर प्रसुक जैन कलेक्टर प्रतिनिधि एवं संयुक्त कलेक्टर राजनंदनी शर्मा, प्राचार्य आनंद तिवारी सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद थे। जन भागीदारी समिति की बैठक में ओल्ड हॉल को हेरिटेज स्वरूप में बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही मैरिट और आर्थिक स्थिति को देखते हुए 60 छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा देने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। जनभागीदारी से ऐसी छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय की छात्राओं की सुविधा के लिए 4 नए टॉयलेट का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। आर इ एस एजेंसी जीर्णोद्धार करेगी।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर राजनंदनी शर्मा ने कहा कि पारित प्रस्ताव का क्रियान्वयन यथाशीघ्र करें, क्योंकि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति द्वारा लिए गए निर्णय छात्रा हित में होते है। जिनका कार्य पालन यथाशीघ्र होना चाहिए। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीषा मिश्रा ने छात्राओं की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए नवीन वॉशरूम बनाए जाने पर विशेष जोर दिया और पुराने वॉशरूम में रिनोवेशन के कार्य को प्राथमिकता से करने की पहल को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। मनीषा मिश्रा ने कहा कि विधायक शैलेंद्र जैन के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं के हित में अनेक कार्य किया जा रहे हैं जिसके माध्यम से महाविद्यालय लगातार उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की सभी समस्याओं को विधायक शैलेंद्र जैन के द्वारा दूर किया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ आनंद तिवारी ने ओल्ड भवन के जीर्णोद्धार के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से अति शीघ्र इस्टिमेट मंगाने के लिए पुनः पत्र भेजकर विधायक के सहयोग से इस कार्य को करवाने का आग्रह समिति सदस्यों से किया। जनभागीदारी प्रभारी डॉ. पद्मा आचार्य ने बैठक का एजेंडा को प्रस्तुत किया। समिति सदस्य डॉ. संजय खरे ने आभार माना। इस बैठक में डॉ. अरविंद जैन, डॉ. स्मिता दुबे, विनय मिश्रा, प्रासुक जैन, एसए खान व डॉ नवीन गिडियन उपस्थित रहे।