सागर। अधिकारियों द्वारा शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर तैयारियों का जायजा लिया गया। इसी क्रम में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, लाइटिंग और जलभराव की स्थिति का अवलोकन किया गया।
एसडीएम ने नगर निगम, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पूरी तैयारी रखे।
एसडीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता और तैनात कर्मचारियों की जानकारी भी ली। साथ ही आम जनता से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और शांति एवं सौहार्द बनाए रखें।