सागर ।कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करें। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उनकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए, ताकि आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही समय पर की जा सके। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम प्रशासन की प्राथमिकता है। ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुधार, संकेतक, रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर एवं आवश्यक यातायात व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी, जिससे दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हेतु संकेतक, रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर और यातायात व्यवस्थाएं सुदृढ की जाएं।
कलेक्टर ने सड़क दुर्घटना ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए