15 बच्चियों के खुले सुकन्या खाते, 30 बच्चों के बने आधार कार्ड
सागर। तिली रोड स्थित किड्जी प्रीस्कूल में भारतीय डाक विभाग के सहयोग से सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana ) शिविर एवं आधार कार्ड मेला (Aadhar Card) आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक डाकघर विनय श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कैंप में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। शिविर के दौरान लगभग 15 बच्चियों के सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गए, वहीं 30 बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए।

विशेष उल्लेखनीय है कि इसी दिन प्रदेशभर के 150 से अधिक किड्जी प्रीस्कूल (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) में भी यह कैंप एक साथ आयोजित किया गया, जिससे हजारों परिवारों को योजना और सुविधा का लाभ मिला।
मुख्य अतिथि विनय श्रीवास्तव ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो न सिर्फ बचत को बढ़ावा देती है बल्कि बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है। उन्होंने किड्जी प्रीस्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता लाने और अभिभावकों को सीधे लाभ पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
किड्जी प्रीस्कूल के संचालक शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के आधार कार्ड बनाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा उपलब्ध कराना था। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ बच्चियों तक पहुँचाना विद्यालय की प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की घोषणा की।
अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की। अभिभावक दीपक यादव ने कहा कि इस तरह के शिविर समय और खर्च दोनों की बचत करते हैं। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह बेहद उपयोगी पहल है।
कैंप के सफल आयोजन में डाक विभाग से सुदेश जैन की अध्यक्षता रही तथा सुकेश पटेल, सोनल जैन, संजीव अहिरवार, जावेद मिर्जा, शुभांक खरे, सूरज, महेंद्र, महिमा, लोकेश, वैष्णवी, रोशनी सहित किड्जी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।