सागर। संत शिरोमणि त्रिकालदर्शी पंडित गुरुशरण महाराज पंडोखर सरकार के देवरी आगमन पर रविवार को भक्तिभाव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। पामाखेड़ी चौराहा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और गाजे-बाजे के साथ महाराज श्री का पुष्पमालाओं एवं शॉल-श्रीफल भेंट कर जोरदार स्वागत किया। भक्तों ने महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर पवन शर्मा, अमित भट्ट, सरपंच राजाराम शर्मा, जी पी शर्मा, मृगेंद्र दुबे, अमित ब्रह्मभट्ट, हीरा शर्मा, ज्योति शर्मा, प्रीति शर्मा, सरपंच पवन कुर्मी, सीमा सोनी, दुर्गा शर्मा, शांति विश्वनाथ सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

पंडोखर सरकार के आगमन से क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल व्याप्त रहा। श्रद्धालुओं ने इसे दिव्य क्षण बताते हुए कहा कि पंडोखर सरकार के दर्शन और आशीर्वाद से धन्य हो गए।