बण्डा। गूगरा खुर्द की सोना नाला नहर खुलवाने के संबंध में किसान तहसीली कार्यालय एस डी एम के नाम ज्ञापन लेकर पहुंचे। किसानों का कहना है कि सोना नाला बांध से बम्होरी शाहगढ़, सिलापरी के किसानों को नहर के माध्यम से पानी खेतों तक दिया जाता था लेकिन इस वर्ष 11 दिसंबर तक नहर का पानी नहीं खोला गया है जिससे किसान बहुत परेशान हैं।

यदि पांच दिवस में नहर नहीं खोली जाती है तो किसान विवश होकर कलेक्टर सागर के समक्ष धरना एवं भूख हड़ताल करेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इसके साथ ही किसान कचहरी परिसर में धरने पर बैठ गए। खबर लिखी जाने तक किसान तहसील कार्यालय के बहार धरने पर बैठे रहे ।