मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन ने हज़ारों भक्तों के साथ की अगवानी
सागर। श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर में बुधवार से प्रारम्भ हुई श्रीमद् भागवत कथा के लिए मुख्य कथा व्यास पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज भोपाल मार्ग से सागर पहुंचे।
कथा के मुख्य यजमान एवं विधायक शैलेंद् कुमार जैन ने बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ सागर नगर के लेहदरा नाके पर पूज्य श्री की भव्य एवं गरिमापूर्ण आगवानी कर शोभायात्रा के साथ संत निवास की ओर प्रस्थान किया जो मोतीनगर चौराहा,शीतला माता चौराहा, संविधान चौक होते हुए संत निवास पहुंची। शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत मंच लगाकर एवं द्वार द्वार से पुष्प वर्षा एवं आरती कर पूज्य श्री का स्वागत किया गया।

शोभायात्रा को पारंपरिक अखाडो, डमरू दल, बैंड पार्टियों ने भव्यता भव्यता प्रदान की वहीं जै जै के जयकारों के उद्घोष से श्रद्धालुओं ने पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया शोभा यात्रा का नेतृत्व ध्वज वाहकों ने किया।शोभायात्रा के धर्मश्री स्थित संत निवास पहुंचने पर मुख्य यजमान अनुश्री शैलेंद्र कुमार जैन ने पारंपरिक रूप से विधि विधान के साथ पूज्य श्री की मंगल अगवानी की।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।