Headlines

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग में “सेवा पखवाड़ा अभियान” का हुआ समापन कार्यक्रम

शेयर करें

सागर ।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा अभियान” का आयोजन किया गया। 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस अभियान में चित्रकला, वाद -विवाद ,निबंध ,रैली, स्वच्छता अभियान, नमो मैराथन में सहभागिता, स्वास्थ्य शिविर, पौधा रोपण ,गोद- ग्राम में स्वच्छता अभियान, स्वच्छता सर्वे ,आंगनवाड़ी बिजिट , स्कूल बिजिट , स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता जैसे अनेक प्रतियोगिताओ एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के अंतर्गत 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए .सी .जैन ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान यह सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि देश को स्वच्छ, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिकों से परिपूर्ण करने का एक राष्ट्रीय संकल्प है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला यह अभियान स्वच्छता ही सेवा के विचार को व्यवहार में बदलने का माध्यम है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अजय सिंह ठाकुर ने कहा भारत में सेवा को हमेशा सर्वोच्च धर्म माना गया है। समाज की भलाई के लिए किया गया हर छोटा-बड़ा कार्य ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। इसी विचार को बढ़ावा देने के लिए सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजेश चौधरी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा हमें यह सिखाता है कि “छोटे कदम बड़े बदलाव ला सकते हैं।” अगर हर नागरिक इस अभियान को गंभीरता से ले, तो स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत का सपना जल्द पूरा हो सकता है।

महाविद्यालय सेवा पखवाड़ा अभियान प्रभारी डॉ. रश्मि यादव ने कहा कि सेवा पखवाड़ा 2025 केवल 15 दिनों का अभियान नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी आदत और संस्कार की नींव है, जो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बनाएगी। चाहे आप छात्र हों, शिक्षक हों या आम नागरिक — आपका एक छोटा-सा योगदान भी बड़ा परिवर्तन ला सकता है। आज ही कदम उठाएँ: सफाई करें, रक्तदान करें, पेड़ लगाएँ और दूसरों को प्रेरित करें — क्योंकि सेवा ही राष्ट्र का सच्चा निर्माण है।

सेवा पखवाड़ा अभियान प्रभारी डॉ. रश्मि यादव के द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समापन के अवसर पर महाविद्यालय में से सेविकाओं के द्वारा NSS वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ रश्मि यादव के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!