Headlines

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में सर्टिफिकेट कोर्स हुआ प्रारंभ

शेयर करें

सागर। महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक  प्रोफेसर ए एस ठाकुर ने उच्च शिक्षा एवं शोध में गुणवत्ता से राष्ट्र निर्माण की आवश्यकता को स्पष्ट किया । कोर्स की रूपरेखा, उपस्थिति एवं परीक्षा की संरचना को विस्तार से इन कोर्स के कोआर्डिनेटर डॉ. एस. एन. पाण्डेय एवं डॉ. तकल्‍लुम खान ने विद्यार्थियों के समक्ष रखा । कोर्स के संचालन में डॉ. के. के. दुबे, डॉ. नीलेश राय, डॉ. शुभम नामदेव एवं ग्रंथपाल श्री एस. के  कोरी द्वारा सहयोग किया जा रहा है । कार्यक्रम का आभार प्रो. डी. एन. नामदेव एवं डॉ. शुभम नामदेव ने प्रकट किया । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार महाविद्यालय के तीनों संकाय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में एक-एक सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किए जा  रहे हैं । विज्ञान संकाय द्वारा 'एम. एस. ऑफिस एंड इट्स सपोर्टिंग टूल्स',  कला संकाय द्वारा 'प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रयोजनमूलक हिंदी' एवं वाणिज्य संकाय द्वारा 'पब्लिक फाइनेंस, जीएसटी एंड इनकम टैक्स'  विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किये जा रहे है ।   

वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय द्वारा कोर्स का शुभारंभ किया गया है । उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. सी. जैन ने कोर्स की महत्ता को रेखांकित करते हुए रोजगार एवं स्वरोजगार में आयकर एवं जीएसटी के ज्ञान की आवश्यकता को समझाया एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कम्‍प्‍यूटर ज्ञान एवं विभिन्‍न उपयोगी टूल्‍स के महत्‍व  पर बल दिया और बतलाया कि पारंपरिक डिग्री के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार कौशल संवर्धन हेतु सर्टिफिकेट कोर्स नितांत आवश्यक है ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!