सागर/जैसीनगर। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए प्रशांत राठौर को जैसीनगर तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष धर्मराज पाराशर द्वारा की गई।
नियुक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए पाराशर ने बताया कि प्रशांत राठौर सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। संगठन को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में जैसीनगर तहसील क्षेत्र में मानवाधिकार संरक्षण एवं समाजसेवा से जुड़े कार्यों को नई गति मिलेगी और संगठन की गतिविधियां और अधिक प्रभावी रूप से संचालित होंगी।
वहीं नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष प्रशांत राठौर ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ करेंगे और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे। नियुक्ति की खबर से संगठन के पदाधिकारियों एवं समर्थकों में हर्ष का माहौल है।