Headlines

बण्डा में लोकसेवा केन्द्र एवं आधार केन्द्र में निर्धारित फीस से अधिक राशि लेने पर लगाया गया जुर्माना

sagar
शेयर करें

सागर । बण्डा में लोकसेवा केन्द्र एवं आधार केन्द्र में शासन के द्वारा निर्धारित फीस से अधिक राशि लिये जाने पर कलेक्टर संदीप जी आर ने बण्डा लोकसेवा केन्द्र संचालक सौजन्या गुप्ता, गुप्ता बिल्डिंग हास्पिटल रोड लश्कर ग्वालियर पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

जुर्माना आदेश के अनुसार बण्डा में लोकसेवा केन्द्र एवं आधार केन्द्र में शासन के द्वारा निर्धारित फीस से अधिक राशि लिये जाने संबंधी शिकायत की जाँच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बण्डा द्वारा की गई। प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार लोकसेवा केन्द्र बण्डा में शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी तथा समय-सीमा की योजनाओं में लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा अनावश्यक रूप से आवेदकों से अधिक शुल्क राशि बसूली जा रही है। साथ ही आवेदकों को रसीद हेतु दोबारा बुलाकर परेशान किया जाता है। जाँच के दौरान पाई गई अनिमितताओं को देखते हुये लोक सेवा केन्द्र बंडा  के संचालक के विरुद्ध हितग्राहियों से निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त पैसा लिये जाने के फलस्वरूप कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई एवं कारण बताओं नोटिस जारी किया गया जिसका जबाव संतोषजनक एवं समाधानकारक नहीं पाया गया। जिस पर कलेक्टर संदीप जी आर ने बण्डा लोकसेवा केन्द्र संचालक सौजन्या गुप्ता के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!