Headlines

बांधों के रखरखाव में मिलेगी रैंकिंग, अक्टूबर 2026 तक 60 हजार हेक्टर से अधिक भूमि होगी सिंचित- केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय सचिव कांताराव

शेयर करें

सागर ।केंद्र सरकार शीघ्र ही बांधों के रखरखाव में रैंकिंग देने का कार्य शुरू करेगी। अतः रखरखाव के लिए स्थाई पॉलिसी तैयार करें। उक्त निर्देश केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय सचिव बी एल कांताराव ने सागर के राहतगढ़ विकासखंड के अंतर्गत बने मड़िया डैम के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2026 तक डैम के अंतर्गत 60 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होगी।

इस अवसर पर  कलेक्टर संदीप जी आर, ईएनसी डब्लूआरडी विनोद कुमार देवड़ा, सीई सागर डब्लूआरडी  आरपीएस कांवर, सीई बीना प्रोजेक्ट आरआर मीणा, एसई बीना प्रोजेक्ट दीपक चौकसे, ई ई विनय रोहित, अपर कमिश्नर पवन जैन सहित अन्य विभाग अधिकारी मौजूद थे।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय सचिव बीएल कांताराव ने आज सागर के मड़िया बांध का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि बांधों के रखरखाव के लिए स्थाई पॉलिसी तैयार करें जिससे इनका समय पर रखरखाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी सिंचाई परियोजनाएं, महत्वाकांक्षी परियोजनाएं हैं और इनसे संबंधित सभी कार्य समय सीमा में पूरे किए जाएं।

राज्य सरकार भी बांधों के रखरखाव के लिए स्थाई मेंटेनेंस पॉलिसी भी तैयार करे जिससे रखरखाव में राशि की कमी बाधा ना बने। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2026 तक कम से कम 60000 हेक्टेयर से अधिक भूमि संचित हो इसके लिए लगातार कार्य किए जाएं उसके बाद 36000 हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित करने के लिए भी लगातार समानांतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि कलेक्टर प्रत्येक माह इसकी समीक्षा करें जिससे कार्य की प्रगति लगातार हो सके और जानकारी अद्यतन की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि मड़िया एवं चकरपुर डैम के पावर हाउस एवं पंप हाउस का कार्य भी समानांतर रूप से किया जाए।

मड़िया, चकरपुर बांध से चार विकासखंडों के 282 ग्राम होंगे लाभान्वित, 96 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित

मड़िया, चकरपुर बहुउद्देशीय परियोजनाओं का निर्माण सागर जिले में किया जा रहा है। परियोजना अंतर्गत 270.10 मि.घ.मी. कुल जल भराव क्षमता के मड़िया बांध का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, जिससे सैंच्य क्षेत्र की सिंचाई आवश्यकता अनुसार पॉवर चैनल से जल छोड़कर 21 मेगावॉट बिजली का उत्पादन करने के उपरांत पुनः नदी में छोड़ दिया जावेगा। उक्त जल का पुनः भंडारण करने हेतु मड़िया बांध में 74.31 मि.घ.मी. कुल जल भराव क्षमता के चकरपुर बांध का निर्माण किया गया है। चकरपुर एवं देहरा बांध से प्रेशराइज्ड़ पाईप के द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का निर्माण कर सागर जिले के राहतगढ़, खुरई, मालथौन एवं बीना विकासखण्ड़ों के 282 ग्रामों में 96,000 हे. भूमि की सिंचाई किया जाना है। परियोजना अंतर्गत 72.36 मि.घ.मी. जल भराव क्षमता के देहरा बांध, 6.51 मि.घ.मी. जल भराव क्षमता के सेमराघाट व्यपवर्तन वियर, 4 मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता के देहरा पॉवर हाऊस तथा 21 मेगावॉट क्षमता के मडि़या पॉवर हाऊस का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!