सागर। शनिवार को सागर के माता मढिया क्षेत्र में आसामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ की गई मारपीट और कटरबाजी की घटना के बाद सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों एवं स्थानीय लोगों से चर्चा की तथा घटना में घायल हुए नागरिकों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।
घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए विधायक जैन ने कहा कि नशीली मादक पदार्थों (दवाइयों) के सेवन के कारण आसामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं और सभी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद नरेश यादव, नरेश धानक, रामपुरा वार्ड पार्षद पराग बजाज, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, पप्पू फुसकेले, प्रभात जैन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।