Headlines

राजा लोधी की संदिग्ध मौत पर लोधी क्रांति सेना संगठन का ज्ञापन — दोषियों पर कार्रवाई की मांग

राजा लोधी की संदिग्ध मौत पर लोधी क्रांति सेना संगठन का ज्ञापन — दोषी पुलिस थाना स्टाप पर कार्रवाई की मांग
शेयर करें

सागर। ग्राम इमलिया निवासी राजा लोधी की संदिग्ध मौत के मामले में लोधी क्रांति सेना संगठन ने पुलिस विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक सागर एवं खुरई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी पुलिस थाना स्टाप एवं धनीराम अहिरवार एवं शुभम् अहिरवार पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि 5 अक्टूबर 2025 को राजा लोधी निवासी ग्राम इमलिया को धनीराम अहिरवार एवं शुभम् अहिरवार के द्वारा गंभीर मारपीट कर गाली-गलौच की थी, जिसकी शिकायत करने राजा लोधी एवं उसके माता पिता ने पुलिस नबर 112 पर कॉल किया था तब थाना बांदरी की पुलिस बल 112 वाहन लेकर आये थे जिनके साथ राजा लोधी एव उसके माता पिता साथ गये थे। राजा लोधी के साथ पुलिस स्टाप द्वारा अभद्र व्यवहार कर उसके साथ गंभीर मारपीट की गयी एवं अपने कर्तव्यों से विमुख होकर अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया।

और राजा लोधी की धनीराम एवं शुभम् के साथ हुये विवाद घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की इसके विपरीत थाना बादरी के पुलिस बल स्टाप ने राजा लोधी के साथ, गभीर मारपीट, गाली-गलौच की, राजा लोधी ने पुलिस बल स्टाप द्वारा दी गई प्रताड़ना का खुलासा अपने मोबाईल फोन मे बनाये विडियों में थाना बांदरी के पुलिस बल स्टाप को दोषी बताया उसके बाद अगली सुबह लोगो को राजा लोधी पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका दिखा उक्त घटना सन्देस्पद हैं कि या तो राजा लोधी ने प्रताड़ित हो कर आत्माहत्या की है या उसे योजना बद्ध तरीके से मारकर फांसी पर लटकाया गया हैं
जिस की जांच पड़ताल कर दोषी पर उचित कार्रवाई करने की लोधी कांति सेना संगठन एवं लोधी क्षत्रिय समाज सर्व समाज ने मांग की।
संगठन ने ज्ञापन में निम्न मांगें रखीं—

  1. बादरी थाना में लगे समस्त सी.सी.टी.वी. कैमरों की जॉच व मृतक राजा लोधी की फांसी के कारणों की जाँच विशेष पुलिस टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जायें।
  2. थाना बादरी के पुलिस वाहन 112 में घटना दिनांक को नियुक्त ड्यूटी में कार्यरत पुलिस बल एवं घटना दिनांक की रात में थाना में डियूटी कार्यरत पुलिस बल को तत्काल प्रभाव से वर्खास्त किया जायें एवं उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाये।
  3. धनीराम एवं शुभम् अहिरवार द्वारा मृतक राजा लोधी को गंभीर मारपीट व गाली-गलौच से प्रताड़ित होकर एवं दोषी बादरी थाना पुलिस वालों की गभीर मारपीट व गाली-गलौच से प्रताड़ित होकर राजा लोधी ने आत्महत्या की है या राजा लोधी योजनाबद्ध तरीके से मारपीट कर फांसी पर लटकाए गए है जिसकी जाँच कर दोषियों पर रिपोर्ट दर्ज की जाये।
  4. आर्थिक सहायता मृतक राजा लोधी के पीड़ित परिवार को दिलाया जावे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!