Headlines

विकास कार्यों को लेकर विधायक प्रदीप लारिया ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

विकास कार्यों को लेकर विधायक प्रदीप लारिया ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
शेयर करें

बम्होरी तिराहा से मकरोनिया-गढ़पहरा तक फोरलेन निर्माण कार्य स्वीकृत कराने का किया अनुरोध

सागर।क्षेत्र में सड़कों के विस्तार तथा अन्य विकास कार्यों को लेकर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव से मुलाकात की। विधायक लारिया ने कई विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री को मांग-पत्र सौंपा।

विधायक  लारिया ने शासन स्तर पर प्राक्कलन स्वीकृति हेतु लंबित मार्ग-बम्होरी तिराहा से गढ़पहरा तक फोरलेन निर्माण कार्य एवं जिंदा-बहेरिया चौराहा तक सड़क मार्ग निर्माण एवं प्रशासकीय स्वीकृति हेतु लंबित सानौधा से सिमरिया सड़क मार्ग एवं एस.ए.एफ. बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग की स्वीकृति प्रदान कराने का अनुरोध किया।

विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्र में सुलभ कनेक्विटी एवं निर्बाध आवागमन हेतु नवीन सड़कों-मझगुवां अहीर,ग्राम सुआतला से मसानझिरी की ओर सीसी सड़क निर्माण,रिछावर से टीलाखेड़ी तक सड़क मार्ग, मुहली से बामोरा तक सड़क मार्ग, बहेरिया-बामोरा-पटकुई सड़क मार्ग, पुरानी सदर से जिंदा- सेमराबाग सड़क मार्ग, भोपाल- जैसीनगर तिगड्डा से पाटन मार्ग एवं एन.एच.-14 से नगना ढ़ोंगा-बरोदिया मार्ग का मजबूतीकरण कार्य एवं मदनपुरा-खिरिया नीखर मार्ग तक सड़क मार्ग निर्माण कार्य स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

इसके साथ ही विधायक लारिया ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के कृषि,घरेलू तथा अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं मिल रहे कम वोल्टेज,विद्युत दुर्घटनाओं की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के हो रहे विस्तार,कड़ान डेम परियोजना से सिंचित क्षेत्र का रकबा वृद्धि होने और भविष्य में भी भार वृद्धि की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रमुख आवश्यक स्थानों पर नवीन 132/ 33 के.व्ही.उच्च दाव उपकेंद्र स्थापित कराए जाने हेतु विनम्र अनुग्रह कर स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव से विधानसभा क्षेत्र के सिरोंजा में 16 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक आयोजित हो रहे पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं संत रविदास महापीठ के भोपाल में हो रहे आयोजन हेतु आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री डाॅ.यादव ने विधायक लारिया को क्षेत्र विकास में हरसंभव सहायता प्रदान कराने एवं आयोजित हो रहे आयोजन में सम्मिलित होने हेतु आश्वस्त किया।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!