Headlines

विधायक लारिया का एक दिन स्कूली बच्चों के नाम

प्रदीप लारिया
शेयर करें

सागर। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया अपनी सादगी, मिलनसारिता एवं क्षेत्रवासियों से जुड़कर काम करने के लिए जाने जाते है। विधायक लारिया का बच्चों के प्रति प्रेम देखने को मिला, वाक्या शुक्रवार का है जब वह विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक शाला मेनपानी में बच्चों से मिलने पहुंचे। अपने बीच विधायक की उपस्थिति पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।विधायक लारिया ने विद्यालय प्रांगण में “शिक्षा चौपाल” के माध्यम से बच्चों से स्नेहपूर्वक संवाद किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए विशेष गुण देते, सिखाते हुए बच्चों का मोटिवेशन किया। उन्होंने शिक्षकों से संवाद कर बच्चों को पूर्ण मनोयोग से अध्यापन कराने का अनुरोध किया।विधायक लारिया ने शाला में निरीक्षण के दौरान देखा की शासन द्वारा विद्यालयों के जर्जर भवन एवं कक्षों को डिस्मेंटल किया गया है, जो उचित है किंतु इसके एवज में कोई वैकल्पिक या स्थाई व्यवस्था नहीं की गई। इससे शिक्षण संस्थाओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है।

बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा कक्षों की कमी की समस्या से विधायक लारिया को अवगत कराते हुऐ कक्ष स्वीकृत कराये जाने की मांग रखी जिस पर विधायक लारिया ने बच्चों की निरंतर शिक्षा में कोई बाधा उत्पन्न न हो तत्काल अपनी निधि से 3 लाख रू टीनशेड निर्माण हेतु स्वीकृत किये।

विधायक लारिया ने प्रशासन से आपत्ति दर्ज की है कि जर्जर भवनों के डिस्मेंटल उपरांत उक्त स्थानों पर शीघ्र अतिरिक्त कक्ष की तुरंत व्यवस्था की जाना चाहिए जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। तत्पश्चात विधायक लारिया ने ग्राम का भ्रमण कर ग्रामीणों से कुशलक्षेम के बारे में जाना एवं उनकी समस्याओं के लिए हर संभव सहायता हेतु आश्वस्त किया।

इस अवसर पर सरपंच मेनपानी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!