Headlines

शासकीय कर्मचारियों के लिए अल्पविराम परिचय कार्यशाला संपन्न

शासकीय कर्मचारियों के लिए अल्प विराम परिचय कार्यशाला संपन्न
शेयर करें

सागर Iमध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर संदीप जी.आर.के मार्गदर्शन में राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने तथा उनके जीवन कार्यों में सकारात्मकता बढ़ाने की दृष्टि से प्रदेशभर में अल्पविराम परिचय कार्यशाला आयोजित हो रही है, इसी श्रृंखला में जनपद पंचायत सागर की कार्यशाला पुराने कलेक्ट्रेट  सभाकक्ष में आयोजित हुई।

कार्यशाला का प्रारंभ सरस्वती पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक के.के.मिश्रा जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र अहिरवार आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर रामकेश टेकाम, अनिल राय, तथा जीवन रजक की उपस्थिति कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया, विकास खंड समन्वयक जय सिंह ठाकुर  ने संचालन कर कार्यक्रम की रूप रेखा बताई।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि  खुशी, प्रसन्नता, उत्साह के साथ साथ इसी खुशी और आनंद के साथ हम लोग हमारे दैनिक जीवन के कार्यों को बड़े ही मनोयोग से करते हैं, तो हमारे कार्यों में और निखार आता है आज के इस भाग दौड़ भरे जीवन में शांति बहुत जरूरी है, और आनंद विभाग द्वारा यह कार्य सभी शासकीय कर्मचारियों अधिकारियों के लिए किया जा रहा है जिससे हम लोग प्रसन्न होकर कार्य में रुचि से करे।

आनंद विभाग मास्टर ट्रेनर रामकेश टेकाम ने  अल्पविराम कार्यशाला के प्रतिभागियों के बीच विस्तार से कार्यशाला के उद्देश्यों बताते हुए, हमारे जीवन कार्यों को तनाव मुक्त कर आनंद की अनुभूति के टिप्स बताए, उपस्थित प्रतिभागियों से चर्चा करते हुए प्रशिक्षक ने सबकी सहभागिता कार्यशाला में अनेक जानकारी प्रदान कराई जिसमें जीवन का लेखा जोखा, संपर्क सुधार के माध्यम से अपने जीवन को कैसे दिशा दी बताई। मास्टर ट्रेनर अनिल राय ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए जीवन की बुराइयों को कैसे अल्प विराम लेकर दूर किया विस्तार से बताया कि कैसे जीवन से ईर्ष्या, द्वेष, जलन को दूर किया जा सकता है। समापन सत्र में उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने अनुभव लोगों के बीच रखा तथा प्रशिक्षण की प्रसंशा किए। एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला में महिला बाल विकास विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग,कृषि विभाग, जनपद पंचायत, नगर निगम,जन अभियान परिषद विभाग, राजस्व विभाग, उद्यानिकी विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, आनंदम सहयोगी रवि शंकर रजक सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुवे।कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक जय सिंह ठाकुर एवं आभार सुमन सिंह द्वारा किया गया।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!