Headlines

संगीत की एक शाम वृद्धाश्रम के नाम

शेयर करें

एकाकीपन में जीवन जी रहे वृद्धजनो के लिए कुछ पल सुखद रहे-उमाकातं मिश्र

ज्ञान गुण सागर/सागर। राजघाट मार्ग स्थित आनंद वृद्धाश्रम
में रह रहे वृद्ध जनो के भोजन और उनके मनोरंजन के लिए
26 सितम्बर को पंडित सिद्धार्थ शंकर मुन्ना शुक्ल ने अपने जन्म दिन पर संगीत की एक शाम वृद्धाश्रम के नाम की। जिसमें अर्पित तिवारी,आर्यन सोनी,बलविंदर सिंह एवं वृजेश मिश्रा ने अपने-अपने गायन से जंगल में मंगल का अद्भुत नज़ारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के पश्चात डॉ सिद्धार्थ ने अपने परिवार के साथ वृद्ध जनो को भोजन कराया। सुष्मिता ठाकुर ने सभी वृद्ध जनों को एक-एक साड़ी दान में दी।
उक्त अवसर पर श्यामलम के अध्यक्ष उमाकातं ने कहा यह संगीत का कार्य क्रम वृद्ध जनो के लिए जो एकाकीपन में जीवन जी रहे कुछ पलों के लिए सुखद रहा होगा। मैं समझता हूँ इस तरह के कार्य क्रम यहाँ होते रहना चाहिए।
पंडित सिद्धार्थ शंकर मुन्ना शुक्ल ने अपने जन्मदिन पर वृद्धाश्रम के बड़े बूढ़ों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके परिवार जन में उनकी माँ कविता शुक्ला,पत्नी अलका, बहिन शाम्भवी शुक्ला मिश्रा, वृजेश मिश्रा,मनोज तिवारी, राघवेंद्र नायक,मुकेश तिवारी, अंबिका यादव, पुष्पेंद्र दुबे, आर के तिवारी,गुन्जन शुक्ला, नेवी जैन, वर्धमान मलैया, दीपा तिवारी,पंकज सोनी पञकार, श्री कान्त ञिपाठी,नितिन साहू,सौरभ राधेलिया,रितुराज जैन,रवि हजारी,आशीष सिंह,अंशुल केशरवानी,आर के पाठक,लवली सोनी,धरमवीर साहू,दामोदर प्रजापति,नीतेश अग्रवाल, प्रिंस जैन,अर्पित अग्रवाल,अमित मिश्रा और भारी संख्या में मित्र एवं परिवार के शुभचिंतक उपस्थित रहे।।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!