ज्ञान गुण सागर/ सागर। खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है, कि सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है,अब प्रतिभागी 30 सितंबर तक पंजीयन करा सकेंगे। पूर्व में यह तिथि 20 सितंबर निर्धारित थी।

सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने इस संबंध में केंद्रीय खेल मंत्री से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें अवगत कराया कि तकनीकी कारणों या पारिवारिक व्यस्तताओं के चलते कई खिलाड़ी समय पर पंजीयन नहीं कर पाए हैं, इसलिए ऐसे खिलाड़ी पंजीयन की तिथि बढ़ाने का बार-बार अनुरोध कर रहे हैं , इसलिए खिलाड़ियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सांसद ने केंद्रीय खेल मंत्री से आग्रह किया कि सागर लोकसभा क्षेत्र का कोई भी खिलाड़ी प्रतियोगिता से वंचित न रह जाए, इसलिए उन्होंने पंजीयन की तिथि बढ़ाने का मंत्री जी से अनुरोध किया,जिस पर खेल मंत्री ने सहमति जताते हुए पंजीयन की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही डॉ. वानखेड़े ने बैडमिंटन को भी खेल महोत्सव की प्रतियोगिताओं में शामिल करने का अनुरोध किया, जिस पर मंत्री ने स्वीकृति प्रदान की। सांसद वानखेड़े ने खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।