सागर। सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत खेल परिसर में बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ खेल के पहले दिन अंडर-19 वर्ग के बालक–बालिकाओं के मैच खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्साह और बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने किया। इस दौरान अंशुल भार्गव, लोकसभा क्षेत्र बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रभारी कपिल कुशवाहा, रवि ठाकुर सहित खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। खेल भावना से खेलने की दी प्रेरणा उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि खेल खिलाड़ी के व्यक्तित्व को निखारता है। हार को सबक मानकर आगे बढ़ना ही वास्तविक जीत है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का पंजीयन दिल्ली पोर्टल पर दर्ज किया गया है तथा 25 दिसंबर को उन्हें पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , एवं सागर सांसद डॉ लता गुड्डू वानखेडे द्वारा आयोजित यह खेल महोत्सव प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच देने का एक उत्कृष्ट अवसर है, जिसका खिलाड़ी लाभ उठाएं और अपने खेलों में निखार लाये। अंशुल भार्गव जी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गिरकर उठना और पुनः प्रयास करना ही खेल की असली सीख है। नियमित रूप से खेल गतिविधियों में शामिल होने से व्यक्ति अनुशासित रहता है और गलत संगति से दूर रहता है खेलने से मन, मस्तिष्क और शरीर तीनों स्वस्थ रहते हैं, जो आगे बढ़ने की कुंजी है।
आज खेले गए मैचो में —
अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में विजेता पावनी श्रीवास्तव उपविजेता तनवी शर्मा रही।
अंडर-19 बालिका युगल वर्ग में विजेता पावनी श्रीवास्तव एवं तनवी शर्मा की जोड़ी उपविजेता सचलीन कौर और समृद्धि अग्रवाल की जोड़ी रही।
अंडर-19 बालक युगल वर्ग में अभय दुबे और अनंत तिवारी के मध्य मैच खेला गया ।
अंडर-19 बालक एकल वर्ग में सेमीफाइनल अनुज तिवारी और नमन मोहनानी के मध्य खेला गया ।
सांसद खेल महोत्सव 2025 बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ