नशामुक्ति और स्वच्छ खाद्य का दिया संदेश
ज्ञान गुण सागर/सागर।सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर संदीप जी.आर. ने जैसीनगर के भ्रमण के दौरान बरौदा सागर, सेमरा गोपालमन रोड पर स्थित चाट गुमटी और अन्य रेड़ियों पर अचानक पहुँचकर दुकानदारों और उपस्थित लोगों से बात की। कलेक्टर ने लोगों को नशामुक्त जीवन जीने की सलाह दी और दुकानदारों से आग्रह किया कि वे गुटखा, बीड़ी, सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों का न तो विक्रय करें और न ही उपयोग करें। कलेक्टर संदीप जी आर ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे चाट व अन्य खाद्य सामग्री में शुद्ध एवं सुरक्षित सामग्री का उपयोग करें, जिससे किसी भी नागरिक को दूषित भोजन के कारण स्वास्थ्य हानि न हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे, उन्होंने दुकानदारों से उनके परिवार एवं ग्राम के बारे में जानकारी ली।