Headlines

हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपी को थाना मोतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करें

सागर। थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 10.08.2025 को झगड़े की सूचना पर बीएमसी अस्पताल सागर पहुँचकर पुलिस द्वारा आहत सहदेव पिता बलवंत सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी साई मंदिर के पास, परकोटा सागर का मेमो लिया गया। आहत के अनुसार दिनांक 09.08.2025 रात लगभग 09 बजे वह अपने साथी अमन तिवारी के साथ मोटरसाइकिल से घर परकोटा जा रहा था। महलवार माता मंदिर के पास चौरसिया धर्मशाला के सामने पहुँचने पर चैतन्य चौरसिया और ओम चौरसिया दोनों निवासी पुरव्याउ टोरी सागर ने रास्ता रोक लिया और शराब पीने हेतु 500 रुपये मांगने लगे।

आहत द्वारा पैसे देने से मना करने पर दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज की। इसी दौरान चैतन्य चौरसिया ने जेब से छुरा निकालकर जान से मारने की नीयत से आहत के दाहिने सीने पर वार किया, जिससे गंभीर चोट आई।
ओम चौरसिया ने भी छुरा से हमला किया, जिससे दोनों जांघों में चोट आई और काफी रक्तस्राव हुआ। रिपोर्ट पर अपराध धारा 126(2), 296, 109, 119(1), 118(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा
सूचना तंत्र सक्रिय कर फरार आरोपी चैतन्य उर्फ सिद्धांत पिता रूपनारायण चौरासिया उम्र 23 वर्ष निवासी पुरख्याउ टोरी सागर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किया गया तथा मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त छुरा बरामद कर विधिवत जप्त किया गया।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी की तलाश जारी है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!