ललित विश्वकर्मा / बांदा(उ.प्र.)। Avoiding fast food फास्ट फूड से हर उम्र के लोगों को परहेज करना होगा वर्ना कुछ दिनों में त्वचा रोग से ग्रसित होना पड़ेगा। यह बात एक भेंट के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सक सुनील वर्मा ने बताई है। डॉक्टर वर्मा ने बताया कि बर्गर, फिंगर, मोमोज, मैगी, चाउमीन आदि चटपटे व्यंजन बीमारियों को आमंत्रण देना साबित हो रहे है। स्किन रोगों से ग्रसित होने पर तनिक लापरवाही नहीं करे समय रहते चिकित्सीय परीक्षण कराना आवश्यक है। जिससे कि मर्ज से ग्रस्त होकर त्रस्त नहीं होना पड़े। इसी क्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सक ने यह भी स्पष्ट कहा कि इन रोगों से ग्रसित होने के अलावा एसिडिटी से परेशान हो सकते है। इसलिए वक्त रहते बड़ी मात्रा में तैलीय खाद्य पदार्थों के प्रयोग से बचाव करना चाहिए। जिससे कि त्वचा में इनके कीटाणु अधिक नहीं फैलाव नहीं कर सके नियमित उपचार से उनको नियंत्रित किया जाए।
Avoiding fast food फास्ट फूड से करे परहेज वर्ना बनेंगे त्वचा रोगी: डॉ.सुनील