Headlines

CSIR द्वारा विकसित भारत के पहले स्वास्तिक ‘लोटस गार्डन’ (LotusGarden) की ड्रोन वीडियो ; जाने कमल उद्यान के बारे में

कमल उद्यान
शेयर करें

उत्तर प्रदेश | “कमल उद्यान”: CSIR द्वारा विकसित स्वस्तिक कमल उद्यान से ड्रोन की वीडियो जारी की गई , जहां साल भर कमल की 60 से ज़्यादा प्रजातियां खिलती हैं।

first-of-its-kind ‘Swastik’ #LotusGarden at the CSIR-NBRI Botanic Garden — one of India’s oldest and most historic botanical gardens

भारत का पहला स्वास्तिक  “कमल उद्यान”-

930 वर्ग मीटर में फैला नव विकसित स्वास्तिक कमल उद्यान देश में अपनी तरह का पहला उद्यान है। इसमें दुनिया भर से लाए गए कमल की 60 किस्में और वॉटर लिली के 50 वर्ग हैं, जिनका संरक्षण उन्नत आनुवंशिक विधियों, लाइट एक्सपोजर रेगुलेशन और वैज्ञानिक उपचारों के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है। इसके मुख्य आकर्षणों में लखनऊ में विकसित दुनिया का पहला 108 पंखुड़ियों वाला कमल, एनबीआरआई-नमोह 108 है।
भारत के पहले स्वास्तिक ‘लोटस गार्डन’ का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा लखनऊ स्थित सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) में 15 सितम्बर 2025 को किया गया था ।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!