बांधों के रखरखाव में मिलेगी रैंकिंग, अक्टूबर 2026 तक 60 हजार हेक्टर से अधिक भूमि होगी सिंचित- केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय सचिव कांताराव
सागर ।केंद्र सरकार शीघ्र ही बांधों के रखरखाव में रैंकिंग देने का कार्य शुरू करेगी। अतः रखरखाव के लिए स्थाई पॉलिसी तैयार करें। उक्त निर्देश केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय सचिव बी एल कांताराव ने सागर के राहतगढ़ विकासखंड के अंतर्गत बने मड़िया डैम के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2026 तक डैम…