Vadodara Pani Puri news: गुजरात के वडोदरा शहर में पानीपुरी खाने को लेकर एक अजीब घटना हुई। यह मामला 18 सितंबर की शाम का है। सूरसागर इलाके में पानीपुरी के ठेले पर पहुंची महिला को आरोप है कि ठेले वाले ने 20 रुपये में 6 पानीपुरी की जगह सिर्फ 4 खिलाई। इस बात से खफ़ा होकर महिला सड़क पर धरना देने बैठ गई। महिला बच्चों की तरह रोती रही और कहने लगी कि ठेले वाला चालाकी करता है सबको 20 रुपये में छह पानीपुरी देता है लेकिन मुझे कम देता है। कम पानीपूरी देने को लेकर पहले तो महिला की दुकानदार से काफी बहसबाजी हुई। इसके बाद वह धरने पर बैठ गई और ट्रैफिक जाम कर दिया।
महिला का कहना था कि वह अक्सर यहीं पानीपुरी खाती है और ठेले वाला हर बार उससे झगड़ा करता है। उसने मांग की कि या तो उसकी दो पानीपुरी पूरी करवाई जाएं या ठेले को बंद करवाया जाए।
Vadodara Pani Puri news: 20 में 6 नहीं, मिली 4 पानीपुरी: दो गोलगप्पे कम मिलने पर धरने पर बैठी महिला