Headlines

Coldrif Cough Syrup:कोल्ड्रिफ सिरप में ज़हरीला रसायन पाए जाने पर तत्काल बिक्री एवं वितरण प्रतिबंधित

शेयर करें

सागर ।छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौत के संदर्भ में तमिलनाडु, चेन्नई के औषधि नियंत्रक द्वारा सूचित किया गया है कि Coldrif Cough Syrup (बैच नंबर SR-13, निर्माण तिथि: मई 2025, समाप्ति तिथि: अप्रैल 2027, निर्माता: M/s Sresan Pharma, कांचेपुरम) का नमूना परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार अवमानक पाया गया है। परीक्षण में सिरप में डाइईथीलीन ग्लाइकोल नामक जहरीले रसायन की मौजूदगी पाई गई, जिससे बच्चों में गंभीर दुष्परिणाम एवं मृत्यु के मामले सामने आए हैं। औषधि निरीक्षक सोनम जैन ने बताया कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए उक्त औषधि के क्रय, विक्रय एवं वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। साथ ही सभी संबंधित दवा विक्रेताओं और वितरकों को निर्देशित किया गया है कि यदि इस औषधि का वितरण या विक्रय उनके द्वारा किया गया है तो इसकी जानकारी तत्काल खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जिला सागर तथा अधोहस्ताक्षरकर्ता को अनिवार्य रूप से भेजी जाए, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!