Headlines

श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव 15 से 21 दिसंबर तक : पूज्य चिन्मयानंद बापू के मुखारबिंद से 598 वी कथा का होगा वाचन

शेयर करें

सागर। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक श्री चिन्मयानंद बापू के सान्निध्य में सागर शहर में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का आयोजन 15 से 21 दिसंबर तक किया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर 2:00 से शाम 5:30 बजे तक खेल परिसर के समीप, पहलवान बाबा मंदिर के सामने स्थित मैदान में श्रद्धालु दिव्य कथा का श्रवण करेंगे। यह आयोजन बापूजी की 598वीं कथा के रूप में सागर में आयोजित हो रहा है।
14 दिसंबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
कथा आरंभ होने के एक दिन पूर्व 14 दिसंबर दोपहर 1:00 बजे ओम स्टील, मोती नगर चौराहा से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो बड़ा बाजार, तीनबत्ती, परकोटा होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी। शोभायात्रा में सैकड़ों वाहनों का काफिला, आतिशबाजी, बैंड–डीजे के साथ आकर्षण का केंद्र रहेगा। परम पूज्य बापूजी स्वयं शोभायात्रा में सम्मिलित होकर नगरवासियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।
18 दिसंबर – श्रीकृष्ण जन्मोत्सव ,20 दिसंबर – रासलीला एवं श्रीकृष्ण–रुक्मिणी विवाह,21 दिसंबर – श्री सुदामा चरित्र एवं कथा विश्राम होगी।

मुख्य यजमान श्रीमती प्रतिभा तिवारी एवं डॉ. अनिल तिवारी (संस्थापक एवं कुलपति, SVN विश्वविद्यालय)
पंडित शिवशंकर मिश्रा, शाखा अध्यक्ष,सहयजमान
राजकुमार अग्निहोत्री, रत्नेश राजपूत, राम अवतार पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, मुन्ना पटेरिया, सीताराम मिश्रा, अशोक उपाध्याय, कमल तिवारी, गोलू रिझारिया, रामजी दुबे, उमाकांत मिश्रा सहयोगी है।

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट, सागर ने समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कथा एवं शोभायात्रा में शामिल होकर धर्ममय वातावरण का साक्षी बनने का अनुरोध किया है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!