Headlines

सेवा पखवाड़ा अभियान अन्तर्गत दिव्यांगजन व वरिष्ठजन को सहायक उपकरण वितरण कैम्प संपन्न

सेवा पखवाड़ा
शेयर करें

ज्ञान गुण सागर/सागर । सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भारत सरकार की वयोश्री योजनान्तर्गत एलिम्को जबलपुर के माध्यम से पूर्व में लगाये गये परीक्षण शिविर में चिन्हांकित किये गये दिव्यांगजन / वरिष्ठजनों को कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण वितरण हेतु वितरण कैम्प दिनांक 28 सितम्बर को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सागर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि वृन्दावन अहिरवार अध्यक्ष नगर निगम सागर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम तिवारी, जगन्नाथ गौरैया, एवं मनीष चौबे, अंशुल हर्षे, अंशुल परिहार, नितिन सोनी, राहुल वैद्य आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण द्वारा श्री गणेश की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। वृन्दावन अहिरवार द्वारा बताया गया कि सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद सिद्धांत पर समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री द्वारा निःशक्तजनों के लिए, सम्मानित शब्द दिव्यांगजन दिया है। श्याम तिवारी द्वारा कहा गया कि सरकार गरीब कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार का मंत्र है सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास। भारत सरकार एवं राज्य सरकार मिलकर दिव्यांजनों एवं वरिष्ठजनों के जीवन को सुगम बनाने के लिए एडिप योजना एवं वयोश्री योजना के माध्यम से सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदाय करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है इन योजनाओं का लाभ समाज के सभी पात्र लोगो तक पंहुचाना। हितलाभ प्राप्त, लाभार्थियों ने सहायक उपकरण प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त की एवं शासन-प्राशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
कार्यक्रम में वयोश्री योजना एवं एडिप योजना अन्तर्गत चिन्हित 227 हितग्राहियों को सहायक उपकरण प्रदान किये गये जिसमें कान की मशीन, घुटने के बेल्ट, कमर बेल्ट, वांकिग स्टिक, व्हील चेयर मोट्रट ट्रायसाईकिल शामिल हैं। कार्यक्रम में कलापथक दल द्वारा स्वागत गीत एवं नशामुक्ति गीत की सुन्दर प्रस्तुती दी। मंच संचालन डॉ. सर्वेश्वर उपाध्याय प्राध्यापक गौर महाविद्यालय सागर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सागर संभाग सागर डॉ.डी.एस. यादव, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस जयंत, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उ.मा. विद्यालय पण्डापुरा सागर के अधीक्षक प्रहलाद राय एवं डीडीआरसी सागर प्रभारी शानू हर्षे, सामाजिक न्याय विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!