सागर । बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ पी एस ठाकुर के अथक प्रयास लगातार रंग ला रहे हैं। इसी दिशा में मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आज महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के न्यूरोसर्जरी विभाग में आवश्यक पदस्थापनाएँ की गई हैं। इसी के साथ अब बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी की भी शुरुआत हो गई है जिससे न केवल सागर बल्कि संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। यह आदेश स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और मेडिकल शिक्षण को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ जैन ने बताया कि जारी आदेश के अनुसार न्यूरोसर्जरी विभाग में तीन पदों पर पदस्थापनाएँ की गई हैं, जिनमें प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक स्तर के पद शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के नेतृत्व में प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के उन्नयन, चिकित्सा महाविद्यालयों के विस्तार, आधुनिक सुविधाओं के विकास और छात्रों के हितों को प्राथमिकता देने की दिशा में लगातार सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। यह आदेश उन्हीं प्रयासों की एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अधिष्टा से डॉक्टर पी एस ठाकुर ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन के द्वारा लगातार प्रयास एवं भोपाल में सतत संपर्क से यह सब उपलब्धि सागर के लिए प्राप्त हुई है।
चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किए जा रहे निरंतर सुधारों के लिए डीन डॉ पी एस ठाकुर सहित संपूर्ण बीएमसी परिवार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर विधायक शैलेंद्र जैन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।