Headlines

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: 7 बसें व 3 कारें टकराईं, आग लगने से 4 की मौत

शेयर करें

मथुरा। मथुरा में मंगलवार दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बसों और 3 कारों में सड़क दुर्घटना के बाद आग लग गई। घटना में 4 लोगों की मौत हुई है और 25 लोग घायल हैं। DM चंद्र प्रकाश सिंह और SSP श्लोक कुमार मौक़े पर मौजूद है।

मथुरा DM चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया, आज सुबह 4-4:30 के बीच घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। इसमें 5 बसें और दो छोटी गाड़ियां बहुत ज्यादा जल गई हैं लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। 4 शव बरामद हुए हैं। मुख्यमंत्री ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। राहत और बचाव अभियान अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा ज़िले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने सभी एजेंसियों और अधिकारियों को राहत कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!