सागर । Public awareness campaign for road safety राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-44 पर सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु एक विशेष जनजागरूकता अभियान संचालित किया गया। अभियान के अंतर्गत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के अनिवार्य उपयोग के प्रति जागरूक किया गया तथा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले चालकों को फूल-मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य चालकों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी दोपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें तथा चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट पहनकर ही वाहन चलाएँ। इसके अतिरिक्त, सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप एवं रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है, जिससे रात्रिकालीन दृश्यता बढ़े और दुर्घटनाओं की संभावना में कमी आए।
