Headlines

Organic- Natural Haat Bazaar सागर में जैविक- प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ 21 दिसंबर को, सप्ताह में एक दिन पी.टी.सी. ग्राउंड में मिलेगा शुद्ध खाद्य

शेयर करें

सागर ।Organic- Natural Haat Bazaar कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देशन में तथा उपसंचालक कृषि राजेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आमजन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सागर द्वारा जिले में जैविक /प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ रविवार  दिनांक 21 दिसम्बर को पी.टी.सी. ग्राउंड पीलीकोठी, पहलवान बब्‍बा मंदिर के पास सागर में किया जा रहा है। जैविक /प्राकृतिक हाट बाजार सप्ताह में एक दिन रविवार को पी.टी.सी. ग्राउंड पीलीकोठी, पहलवान बब्‍बा मंदिर के पास सागर में सुबह: 10 बजे से शाम 04 बजे तक लगाया जाएगा।

इस हाट बाजार का मुख्य उद्देश्य रसायनों मुक्‍त,शुद्ध प्राकृतिक, विष रहित जैविक उत्पाद आमजनों को सहज उपलब्ध कराना है। इस हाट बाजार में उच्च गुणवत्तायुक्त, पौष्टिक, स्वास्थ्यवर्धक, शुद्ध, प्राकृतिक एवं विषरहित उत्पाद जैसे फल, सब्जियां, मसाले अनाज व दालें इत्यादि   खाद्य उत्‍पाद  विक्रय हेतु रखे जाएंगे।

जिले भर के किसान होगें सम्मिलित

इस हाट बाजार में जिले के सभी विकासखण्‍डों से जैविक/प्राकृतिक खेती करने वाले किसान सम्मिलित होंगे। विक्रय करने वाले किसानों में विकासखंड सागर के ग्राम कपूरिया के आकाश चौरसिया, ग्राम खडेराखुर्द के राकेश पटेल, ग्राम तिली माफी के श्रीकांत देसाई विकासखंड राहतगढ़ के ग्राम एरन से अशोक कुशवाह, ग्राम भापेल से श्यामसुंदर सिंह, विकासखण्‍ड जैसीनगर के ग्राम जरारा के संजय सेलट, ग्राम मडखेड़ा जागीर के देवेंद्र पांडे ग्राम अगरिया के बलराम गौतम, ग्राम टेहरा टेहरी के शोभाराम, विकासखण्‍ड रहली से ग्राम पटाई के अरविन्‍द्र पटेल व हेमन्‍त पटेल व अन्‍य विकासखण्‍डों से चयनित सभी किसान  जैविक/ प्राकृतिक उत्‍पाद के साथ सम्मिलित होगें।

उपसंचालक कृषि सागर के निर्देशन में इस हाट बाजार की तैयारी कृषि विभाग ने विगत माह से ही प्रारंभ कर दी थी जिसमें सर्वप्रथम क्षेत्र में प्राकृतिक /जैविक खेती करने वाले किसानों का चयन किया गया तत्‍पश्‍चात विभाग की टीम ने खेतों पर जाकर सत्यापन कर चयनित  किसानों को प्राकृतिक/ जैविक हाट में खाद्य उत्‍पाद  विक्रय के लिए आमंत्रित किया ।सभी विक्रेता किसानों को विभाग द्वारा पहचान पत्र जारी किए गए हैं।

जैविक/ प्राकृतिक खेती में नहीं होता रसायनों का उपयोग

जैविक/प्राकृतिक खेती में किसी भी प्रकार के रसायन का प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट, मटका खाद या प्राकृतिक रूप से बनाए जाने वाले उत्पाद जैसे जीवामृत बीजामृत,घनजीवामृत, आग्नेयास्त्र ,नीमास्त्र  का  उपयोग किया जाता है। इस प्रकार तैयार हुए उत्पाद पूर्णत: शुद्ध, प्राकृतिक, विषरहित होते हैं।

Organic- Natural Haat Bazaar koजैविक/प्राकृतिक खेती में रसायनों के इस्तेमाल न होने के कारण मृदा, पशु व मानव स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता साथ ही जैविक/प्राकृतिक उत्‍पाद स्वास्थ्य की दृष्टि से अधिक पौष्टिक व स्वादिष्ट होते हैं।
प्रमुख आकर्षण (फल,सब्‍जी, मसाले, अनाज, दालें एवं अन्‍य जैविक/ प्राकृतिक खाद्य उत्‍पाद) पपीता, आवला, अमरूद, आलू, टमाटर, धनियां,मिर्च, मूली, लौकी, बैगन, रतालू, हरी भाजी, गेहू, दाल दलिया, काली हल्‍दी, मुनगां पाउडर, देशी शहद इत्‍यादि।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!