Headlines

India Wins Asia Cup: भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप, भारत ने पाकिस्‍तान को पांच विकेट से हराया; राष्ट्रपति मुर्मू ने टीम की सराहना की, प्रधानमंत्री मोदी ने खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया

India Wins Asia Cup:
शेयर करें

India Wins Asia Cup, President Murmu Hails the Team; PM Modi Says Operation Sindoor on the Game Field

India Wins Asia Cup: एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्‍तान को पांच विकेट से हरा दिया है। भारत ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान के 147 रन के लक्ष्य के जवाब में, भारत ने मात्र 20 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद, तिलक वर्मा और संजू सैमसन की साझेदारी ने भारतीय पारी को संभाला।

तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। शिवम दुबे ने 33 और संजु सैमसन ने 24 रन बनाए। इससे पहले, पाकिस्‍तान की पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई थी। कुलदीप यादव ने भारत की ओर से चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरूण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो – दो विकेट अपने नाम किए। पाकिस्‍तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियंस को दी बधाई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की जीत पर दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुबई में हुए एशिया कप 20-20 क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल मैच में भारत की पाकिस्तान पर शानदार विजय पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर्स ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आशा व्यक्त की है कि हमारे क्रिकेटर ऐसा ही प्रदर्शन बनाए रखेंगे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!