सागर। खुरई में डीएपी उर्वरक का अवैध भंडारण करने पर ग्राम बेरी थाना खुरई ग्रामीण निवासी प्रताप पिता विमानसिंह पटेल पर एफआईआर दर्ज की गई। एसडीएम खुरई ने बताया कि खाद उर्वरक निरीक्षण के दौरान एक खाली मकान की तलाशी में इफको कम्पनी की 99 बोरी संदिग्ध पायी गई है। इन बोरियो का बिना किसी बिल के अवैध भण्डारण किया गया है। मौके पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा खाद का सैंपल लिया गया। मौके पर प्रताप पटेल को बुलाकर उवर्रक के बारे में संपूर्ण पूछताछ की जिनमें प्रताप सिंह द्वारा उवर्रक को ठेके की जमीन में उपयोग करने हेतु भण्डारित करना बताया लेकिन उर्वरक के श्रोत, विक्रेता बिल आदि की कोई जानकारी नहीं बतायी गई। इसके संबंध में प्रताप पटेल को नोटिस जारी कर स्पष्टिकरण चाहा गया है। मौके पर पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि प्रताप पटेल ने अवांछित श्रोत से उवर्रक कृय किया है जिसके असली होना संदेह जनक है। खाद उर्वरक की सैम्पलिंग की कार्यवाही की गई एवं भण्डारण स्थल को सील किया गया।
खुरई में डीएपी उर्वरक का अवैध भंडारण करने पर एफआईआर दर्ज