कार्बाइड गन पर कलेक्टर की सख्ती — आतिशबाजी गोदाम का निरीक्षण, निर्देश दिए: न भंडारण हो, न विक्रय
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने प्रतिबंधित कार्बाइड गन के संबंध में आतिशबाजी विक्रेता रमेश ताला वाला भाग्योदय की गोदाम पहुंचकर निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि इस प्रकार की गन का न तो स्टोर हो और न किसी प्रकार का विक्रय हो अन्यथा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संपूर्ण आतिशबाजी भण्डारण केन्द्र का…