Headlines

बंडा विधानसभा क्षेत्र के शाहगढ़ में 2 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण-भूमिपूजन

शेयर करें

नशा एक चुनौती है, ग्रामों को नशा मुक्त बनाये, पौधारोपण तभी करें जब संरक्षित कर सकें- मंत्री पटेल

सागर ।ग्रामों के विकास का मॉडल बनाकर विकास कार्य कराएं, श्रमोदय विद्यालय की संख्या बढ़ाई जाएगी, नशा एक चुनौती है, ग्रामों को नशा मुक्त बनाये, पौधारोपण तभी करें जब संरक्षित कर सके। उक्त विचार पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने बंडा विधानसभा क्षेत्र के शाहगढ़ में 2 करोड़ रूपये से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। मंत्री पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नवनिर्मित आदमकद मूर्ति का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, पूर्व विधायक  हरवंश सिंह राठौड़, जनपद अध्यक्ष मनीष यादव,  वैभव कुकरिले,  जाहर सिंह,  सर्वजीत सिंह,  महेंद्र जैन भूसा,  दौलत यादव, सरपंच  रुपेश खरे, जिला पंचायत सीईओ  विवेक केवी, एसडीएम  नवीन सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, श्रम अधिकारी ज्योति पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों के ग्राम पंचायत में संबल कार्ड एवं भवन निर्माण कर्मकार कार्ड बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में श्रमोदय विद्यालय अभी पांच हैं इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी इन विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय से अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैैं इसी प्रकार भोपाल में अत्याधुनिक आईटीआई भी संचालित की जा रही है जिसमें संबल कार्ड धारी बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आप सभी पानी बचाने के लिए कार्य करें क्योंकि एक व्यक्ति के लिए 55 लीटर पानी की आवश्यकता होती है और आपके ग्राम की जनसंख्या 8000 है इस हिसाब से जो व्यर्थ पानी बचेगा उसको शुद्ध करें और उपयोग करें। उन्होंने कहा कि आज शहर का व्यक्ति ग्रामों की ओर आकर निवास करने लगा है। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष में पंचायत विभाग ने 2500 ग्राम पंचायत भवन, 3750 सामुदायिक भवन बनाने का कार्य किया है। उन्होंने ग्राम पंचायत बरायठा को आदर्श ग्राम पंचायत का पुरस्कार हेतु अनुशंसा भी की है। मंत्री पटेल ने कहा कि आने वर्ष वाले दो वर्षों में 27 लाख प्रधानमंत्री आवास पूरे किए जाएंगे।
इस अवसर पर बण्डा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार विकास के लिए संकल्पित है और इसी परिपेक्ष्य में बण्डा विधानसभा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। आज 2 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक की राशि के जो विकास कार्य हुए हैं यह एक ग्राम पंचायत में अत्यधिक हैं और इसी प्रकार और भी आगे होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा बंडा विधानसभा क्षेत्र के लिए लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं। कार्यक्रम में सरपंच दौलत यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
नवनियुक्त अग्निवीरों का हुआ सम्मान

पंचायत ग्रामीण विकास आवास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने बण्डा के  बरायठा में ग्राम पंचायत में हुए कार्यक्रम में नवनियुक्त तीन अग्निवीरों  अनूप यादव,  रविकांत यादव, रुपेश यादव का सम्मान किया।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!