सागर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला अधिवक्ता संघ सागर के अधिवक्ताओं ने मिलकर शुक्रवार को जिला न्यायालय क्षेत्र में एकजुट होकर वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया तथा वंदे मातरम का जय घोष भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड जितेंद्र सिंह राजपूत ,सचिव वीरेंद्र सिंह राजपूत,उपाध्यक्ष महेंद्र कौरव,एड लखनलाल राठौर,अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक,रामबाबू रावत,एड दीपक शर्मा,एड पंकज त्रिवेदी,एड श्यामसुंदर सेन,एड वी डी पांडेय,एड पवन कुर्मी,एड राघवेंद्र सिंह,एड राकेश सोनी,एड दुष्यंत मिश्रा,एड अमन गौतम,एड अर्जुन कुर्मी,एड अमन सिंह,तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
जिला अधिवक्ता संघ सागर सहित अधिवक्ताओं ने मिलकर वंदे मातरम राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर किया सामूहिक गायन