Headlines

अब मकरोनिया में बेलगाम यातायात,खाली पड़े प्लाटों पर कचरा फैलाने और आवारा पशुओं के विचरण पर लगेगी लगाम; सख्ती से होगी कार्यवाही

शेयर करें

सागर।नपा मकरोनिया सभाकक्ष में शनिवार को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की अध्यक्षता में मकरोनिया की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने, नपा क्षेत्र में खाली पड़े प्लाटों पर गंदगी फैलाने और क्षेत्र में विचरण करते आवारा मवेशियों पर लगाम कसने आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में “सुरक्षा और सुविधा सबके लिए पैटर्न पर” व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए सख्ती से कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में विधायक लारिया ने कहा कि मकरोनिया चौराहे के बेतरतीब यातायात को सुधारने के लिए चौराहे के चारों ओर निकली सड़कों पर 200-200 मीटर तक नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है। चौराहे के आसपास किसी भी प्रकार के वाहनों को पार्किंग करना प्रतिबंधित होगा। हॉकर्स जोन में ही ठेले गुमटियां लगेंगे। सड़क किनारे लगे हाथ ठेलों और गुमटियों पर चालानी कार्यवाही होगी।

विधायक लारिया ने मकरोनिया यातायात व्यवस्था में बाधक आवारा मवेशियों की समस्या को गंभीर बताया। नगर के प्रमुख मार्गों, चौराहों और बाजारों में सड़कों पर घूमते या बैठे मवेशी लोगों के लिए भय और असुरक्षा का कारण बन चुके हैं। आवारा मवेशियों की बेलगाम बढ़ती संख्या जो न केवल आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है बल्कि सड़कों पर जानलेवा हादसा की वजह भी बनती जा रही है। खासतौर पर रात के समय जब प्रमुख सड़कों पर अंधेरा रहता है जिससे गंभीर हादसे इसी वजह से हो चुके है। मवेशियों के कारण ट्रैफिक जाम, पार्क किए गए वाहनों की क्षति और राहगीरों की परेशानी रोज की कहानी बन चुकी है। उन्होंने मवेशी मालिकों को हिदायत देने, कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। विधायक लारिया ने नपा क्षेत्र में खाली पड़े प्लाटों पर गंदगी डालने एवं फैलाने वालों पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए और संपूर्ण नपा क्षेत्र में वार्डवार निरंतर मुहिम चलाने के निर्देश दिए। विधायक लारिया ने नपा क्षेत्र में नालों पर किए गए अतिक्रमण को एक दिन में संयुक्त कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में लिए गए उक्त निर्णयों पर सहयोग के लिए आम नागरिकों एवं प्रबुद्धजनों से मकरोनिया को बेहतर नगर बनाने की विनम्र अपील की है। बैठक में एसडीएम अमन मिश्रा, सीएमओ पवन कुमार शर्मा, ट्रैफिक डीएसपी मयंक चौहान, सीएसपी मकरोनिया, सीईओ जनपद सागर भूपेन्द्र अहिरवार, उपयंत्री सत्यम देवलिया, वर्षा साहू,सनी जैन, पाषर्दगण, रैनकी मैनेजमेंट सहित नपा अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!