Headlines

सागर में 69वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

शेयर करें

सागर । सागर में 69वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ स्थानीय खेल परिसर मैदान पर किया गया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार,  वीरेन्द्र पाठक,  देवेन्द्र फुसकेले, संयुक्त संचालक लोक शिक्षक  शत्रुन्जय प्रताप सिंह बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी अरन्विद जैन, एसजीएफआई के अवजर्वर  नटवर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी, 37 राज्यों के जनरल मेनेजर, खिलाड़ी मौजूद थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि आज इस परिसर में देख कर लग रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी के 2047 के विकसित भारत तक सागर में भी अंतर्राष्ट्रीय मैंच खेले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज मुझे सन 1971-72 की याद आती है जब मैं स्कूल में पढ़ता था और विभिन्न खेल खेला करता था। आज लगभग 50 साल बाद मुझे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उपस्थित होने का अवसर मिला है इससे मैं गौर्वान्वित महसूस कर रहा हूँ उन्होंने कहा कि सागर महान दानवीर संविधान सभा के सदस्य, कानूनविद, शिक्षाविद डॉ हरिसिंह गौर की नगरी में आप सभी आए हैं, आप डॉ गौर का विश्वविद्यालय आवश्य देखें और उनके आदर्शों को गृाह्य करें।
श्याम तिवारी ने कहा कि शिक्षा एवं खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के अत्यावश्यक होते हैं, इसलिए हमें शिक्षा के साथ साथ खेल भी खेलना चाहिए और स्वस्थ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, संकल्प आपकी हर इच्छा को पूरा करने में सहायक होते हैं। सागर वीरों की एवं दानवीरों की भूमि हैं। आपका इस भूमि पर स्वागत हैं। आज मुझे सागर में पूरा भारत देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शत्रुंजय प्रताप सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि यह पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 37 राज्य शामिल हुए हैं जिनमें 350 से अधिक 14 वर्ग के कम वर्ग के बालक बालिका शामिल हैं एवं 150 से अधिक जनरल मैनेजर, कोच मैनेजर शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर सभी विभागों के द्वारा लागतार सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

कार्यक्रम के पूर्व में फील्ड मार्शल रवीन्द्र खाटोल के नेतृत्व में एवं सेंट मैरी कॉन्वेंट, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के बैंड दल के द्वारा 37 राज्यों के खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा ध्वजा रोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन की खिलाड़ी तौहीन बादल के द्वारा शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डीपीएस पथरिया हाट, आर्य कन्या विद्यालय एवं सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना तिवारी, अमित मिश्रा,  मुकेश तिवारी के द्वारा किया गया जबकि आभार नोडल अधिकारी डॉ महेन्द्र प्रताप तिवारी ने माना।

कार्यक्रम में सहायक संचालक लोक शिक्षण डॉ आशुतोष गोस्वामी,  मनीषा एलेक्जेण्डर,  अनीता कुमार, जिला खेल अधिकारी  संजय दादर,  सुधीर तिवारी, प्रतियोेगिता के नोडल अधिकारी डॉ महेन्द्र प्रताप तिवारी सहित सभी समितियों के संयोजक, सदस्य, अधिकारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद था।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!