सागर। सागर में सेन शक्ति महा संगठन के द्वारा आयोजित भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर सम्मान समारोह सागर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें से नाचरे अचलानंद महाराज, जोधपुर, मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, पूर्व मंत्री और विधायक सम्मानित भूपेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक गण और जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए आज सेन समाज का प्रतिनिधि मंडल सागर नगर निगम महापौर सुशीला संगीता सुशील तिवारी के निवास पर पहुंचकर उनका आमंत्रण पत्र दिया । इस अवसर पर महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सागर में संत शिरोमणि सेन जी महाराज के नाम पर चौराहा घोषित कर दिया गया है एवं मूर्ति की स्थापना 31 जनवरी को समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम में की जाएगी । सभी समाज बंधुओ ने सम्मानित महापौर का हृदय से आभार व्यक्त किया।
