सागर। दिनांक 15 दिसम्बर को थाना मोतीनगर को सूचना प्राप्त हुई कि मोलाली पुल, खुरई रोड, सागर पर एक व्यक्ति के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा आंखों में मिर्ची डालकर मारपीट करते हुए 14 लाख रुपये नगद की लूट की गई है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फरियादी पंकज केसरवानी पिता स्व. ब्रजभूषण केसरवानी, उम्र 53 वर्ष, निवासी जवाहरगंज वार्ड, थाना कोतवाली, जिला सागर की रिपोर्ट पर 03 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 309(6) भारतीय न्याय संहिता अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम द्वारा उसी दिन तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया तथा फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध भूपेन्द्र पिता स्व. भवानी सिंह राजपूत, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बम्होरी रेंगुवा, सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने साथियों धर्मेन्द्र ठाकुर एवं कुलदीप दांगी के साथ मिलकर लूट की घटना कारित करना स्वीकार करने पर भूपेन्द्र राजपूत को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

घटना में शामिल शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर लगातार तलाश-पतारसी की गई। टीम द्वारा दिल्ली, नेपाल सहित विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने शेष फरार आरोपियों—
धर्मेन्द्र पिता वीरसिंह ठाकुर,निवासी ग्राम सेमरा कला सिहोरा, कुलदीप पिता राजेन्द्र सिंह दांगी,निवासी पिपरिया बिलहरा को अब सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों के कब्जे से लूट की गई राशि में से 10,40,000/- (दस लाख चालीस हजार रुपये) एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमती 150000 सहित कुल 1190000 कुल मशरूका जप्त किया गया सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर आगे की पूछताछ जारी है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के शातिर बदमाश हैं, जिनके विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
प्रकरण के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी तथा जप्ती में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत – थाना प्रभारी मोतीनगर,उप निरीक्षक ललित बेदी,उप निरीक्षक जय सिंह,उप निरीक्षक गौरव गुप्ता,प्रआर दिनेश यादव,प्रआर बीरेन्द्र शर्मा,प्रआर नदीम शेख,आरक्षक पवन,आरक्षक लखन,आरक्षक अंचल,आरक्षक सत्येन्द्र सिंह,अनुराग
अखलेश,संजय,दिनेश कामर,सोमवीर की सराहनीय भूमिका रही ।