सागर। पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस एवं जिला-स्तरीय स्वयंसेवक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का बुधवार को आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता के मार्गदर्शन और अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम में शासकीय शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय, सागर, शासकीय पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सिलेन्स, मकरोनिया और सहोद्राबाई शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, सागर के कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवक सम्मिलित हुए ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय, सागर डॉ. आर. एस. जयंत और विशिष्ट अतिथि के रूप में मेरा युवा भारत क्षेत्रीय कार्यालय, जिला-सागर के उप-निदेशक रोहित यादव उपस्थित रहे । रोहित यादव ने अपने उद्बोधन में विकसित भारत क्विज़ के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी दी और माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु मार्गदर्शन दिया । डॉ. जयंत ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य, कुपोषण और एच.आई.व्ही. जैसे गंभीर विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि युवाओं को इन समस्याओं के प्रति सदैव सतर्क और जागरूक रहना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ युवा ही सशक्त समाज और राष्ट्र की नींव रखते हैं। उन्होंने विशेष रूप से कुपोषण की समस्या को दूर करने के उपाय बताए और एच.आई.व्ही. से बचाव के लिए सावधानियों पर जोर दिया। साथ ही, डॉ. जयंत ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को स्पष्ट करते हुए बताया कि यह एक सुरक्षित और मानवीय कार्य है। उन्होंने रक्तदान के महत्त्व को रेखांकित करते हुए युवाओं को इसके लिए प्रेरित किया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रासेयो से जुड़कर विद्यार्थी समाजसेवा, अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुण विकसित कर सकते हैं। यह योजना केवल समाज के उत्थान का माध्यम नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में भी सहायक है। डॉ. गुप्ता ने स्वयंसेवकों से अपेक्षा की कि वे अपने जीवन में सेवा और सहयोग की भावना को बनाए रखें तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने सभी को निरंतर रासेयो से जुड़े रहने का संदेश दिया। ।
महाविद्यालय स्टाफ से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रंजना मिश्रा एवं डॉ. गोपा जैन, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. इमराना सिद्दीकी, मंचासीन रहे और स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम में लगभग तीन सौ स्वयंसेवक उपस्थित रहे । मंच संचालन महाविद्यालय के छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने किया । आभार प्रदर्शन छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिलाषा जैन ने किया । कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम में शासकीय शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय, सागर की रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना मिश्रा, सहोद्राबाई शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, सागर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक रूसिया, ओपन यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल मंसूरी और महाविद्यालय स्टाफ से सहायक प्राध्यापक डॉ. राना कुंजर सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा । सफल उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए रासेयो समन्वयक, महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर डॉ. अरुण चौरसिया और रासेयो जिला संगठक, सागर आर. सी. प्रजापति ने शुभकामनाएँ प्रेषित कीं ।