संत रविदास महापीठ के पदाधिकारियों को नियुक्ति -पत्र वितरण
ज्ञान गुण सागर/सागर। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महापीठ के जिला भोपाल के नवनियुक्त पदाधिकारियों को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति- पत्र वितरण कार्यक्रम में नरयावली विधायक एवं महापीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की मूर्ति के समक्ष दीप-धूप प्रज्जवलित कर आरती कर हुआ।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि संत रविदास महापीठ के पदाधिकारी को नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम एक संगठन विस्तार का प्रमुख हिस्सा है। जहां नवनियुक्त पदाधिकारी को स्वागत व सम्मान के साथ नियुक्ति-पत्र दिए जा रहे है। ऐसे कार्यक्रमों में संगठन की भविष्य की योजनाओं पर गहन विचार अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यह कार्यक्रम संगठन को मजबूत करने और सामाजिक उत्थान के कार्यों में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर गौतम टेटवाल , राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार एवं राष्ट्रीय महामंत्री संत रविदास पीठ, सूरज कीरो, राष्ट्रीय महामंत्री महापीठ एवं बारेलाल, प्रदेश अध्यक्ष, संत रविदास महापीठ म.प्र. सहित संत शिरोमणि गुरु रविदास महापीठ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।