Headlines

आपराधिक प्रकरण में निरुद्ध रहने पर शिक्षक को किया निलंबित

शेयर करें

ज्ञान गुण सागर/सागर ।कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने आपराधिक प्रकरण में निरुद्ध रहने पर शास उत्कृष्ट उमावि, पलेरा जिला टीकमगढ़ के शिक्षक मनोज कुमार अहिरवार को निलंबित किया।

कमिश्नर कार्यालय सागर संभाग से जारी निलंबन आदेश के अनुसार कलेक्टर जिला टीकमगढ़ द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ में मनोज कुमार अहिरवार उ.मा.शि. शास उत्कृष्ट उमावि, पलेरा जिला टीकमगढ़ (म.प्र.) के विरुद्ध बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस संबंध में अधीक्षक सब जेल जतारा जिला टीकमगढ़ ने पत्र के माध्यम से बताया कि  मनोज अहिरवार उ.मा.शि. शास. उत्कृष्ट उमावि पलेरा जिला टीकमगढ़ को बीएनएस के तहत दिनांक 09.09.2025 से 13.09.2025 तक सब जेल जतारा में निरूद्ध रहे हैं तथा दिनांक 13.09.2025 को जमानत पर रिहा किया गया है।

कलेक्टर जिला टीकमगढ़ से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत मनोज अहिरवार का दिनांक 09.09.2025 से 13.09.2025 तक सब जेल जतारा जिला टीकमगढ़ में निरूद्ध रहना म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लघन है जिस पर कमिश्नर सागर संभाग ने मनोज अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!