सागर। घटना का विवरण- दिनांक 23 सितम्बर को थाना केंट को सूचना प्राप्त हुई कि ओसीएल लाईन के पास तार वाले वावा की मजार के पीछे एक एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक की जाकर म्रतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये जो म्रतक की पहचान उसके भाई निर्मल द्वारा करन पटैल निवासी ग्राम बरा बंडा हाल शंकरगढ मकरोनिया के रूप में हुई। शव का पीएम कराया जाकर कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान घटनास्थल पर स्थिती परिस्थितीजन्य साक्ष्य, बैज्ञानिक साक्ष्य एंव शव पंचनामा में आये तथ्यो के आधार पर सामने आया कि म्रतक करन की म्रत्यु किसी धारदार हथियार से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर चोट पहुँचाने से हुई है। कथनों के आधार पर थाना केंट में अपराध क्रमांक 540/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कर विवेचना मे लिया गया।
मागर्दशन- घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर ललित कुमार कश्यप को तत्काल अवगत कराया गया, चूँकि घटनास्थल आर्मी एरिया से लगा हुआ एवं केंट सदर एक घनी बस्ती बाला इलाका हैं उक्त हत्या जैसी गंभीर घटना घटित होने पर आसपास का इलाका काफी सदमें एंव काफी दहसत का माहौल होकर क्षेत्र मे सन सनी का माहौल व्याप्त था । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एंव मागर्दशन दिया गया ।
साक्ष्य संकलन वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में थाना केंट पुलिस द्वारा की गई सघन पतारसी के दौरान लगातार जुटाई गई सूचनाओं ,बैज्ञानिक साक्ष्यों, एंव लगातार कडी से कडी जोडकर साक्ष्य संकलन, मिलने जुलने वालो से पूछताछ, घटनास्थल के आसपास रहने वाले से पूछताछ घटनास्थल के आसपास एंव म्रतक के मूवमेंट देखने के लिये करीबन 500 से ज्यादा कैमरो की वीडियो फुटेज खंगाले गये । पुलिस विवेचना के दौरान केंट पुलिस को विश्वस्त मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व के प्रकरणों में संलिप्त रहा अभयस्त विधि उल्लंनकर्ता बालक उम्र करीबन 17 वर्ष 11 माह निवासी राजीव गांधी पार्क की पीछे थाना केंट जिला सागर के प्रकरण मे संलिप्त होने की आशंका है । केंट पुलिस द्वारा अबिलंब संदेही विधि उल्लंनकर्ता बालक उम्र करीबन 17 वर्ष 11 माह निवासी राजीव गांधी पार्क की पीछे थाना केंट जिला सागर को घेरावंदी कर अभिरक्षा मे लिया जाकर पूछताछ की गई जिसके द्वारा पैसो के लालच में अज्ञात लावारिस को बातो मे बहलाकर अपने घर के पास तार बाले वावा मजार के पीछे ले जाकर कटर से हत्या करना स्वीकार किया है ।
जप्तशुदा सामाग्री- विधि उल्लंनकर्ता बालक उम्र करीबन 17 वर्ष 11 माह निवासी राजीव गांधी पार्क की पीछे थाना केंट जिला सागर द्वारा पेश करने पर घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की कटर, घटना के समय पहने हुये कपडे, मोबाईल जप्त किया गया हैं।
विधि उल्लंनकर्ता बालक का आपराधिक इतिहास- विधि उल्लंनकर्ता बालक उम्र 17 वर्ष पर पूर्व से थाना केंट में हत्या का प्रयास, मारपीट के अपराध दर्ज हैं ।
सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केंट रोहित डोंगरे,उप निरीक्षक आर के एस चौहान(कंट्रोल रूम) उप निरीक्षक संजय बामनिया, प्रआर, रविशंकर तिवारी प्रआर सुरेन्द्र सिंह,भवानीशंकर व्यास, प्रआर बृजेन्द्र तिवारी प्रआर.सौरभ रैकवार,आर हेमंत सिंह (साइबर सेल), ,आर.भानू प्रताप चौधरी, श्रीकांत चौबे, अमन, विनोद यादव,आर.सृजन. रोहित पटैल, देवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, दीपक,निशांत रावत,सौरभ गुप्ता सैनिक राजेन्द्र सिंह, पदम मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा हैं।
अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी केंट पुलिस ने किया खुलासा