सागर।पत्रकार भवन की मांग को लेकर आज मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सागर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में साथी पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारों ने सागर में पत्रकार भवन निर्माण की आवश्यकता बताते हुए कहा कि जिले के पत्रकारों को बैठकों, प्रेस वार्ताओं, प्रशिक्षण एवं अन्य पत्रकारिता संबंधी गतिविधियों के लिए स्थायी भवन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। पत्रकार भवन के अभाव में पत्रकारों को कई व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पत्रकारों की मांग को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया
पत्रकार भवन की मांग को लेकर पत्रकारों ने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल से की मुलाकात,ज्ञापन सौंपा