सुरखी विधानसभा में सेवा पखवाड़े के तहत स्वदेशी अपनाने का संकल्प, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा
सागर। भारतीय राजनीति के पुरोधा और अंत्योदय के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में भव्य आयोजन होगा। इस मौके पर मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जैसीनगर पधारकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और बरौदा सागर में प्रदेश के पहले नमो फल उद्यान का उद्घाटन करेंगे।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने साबित किया कि भारतीय दर्शन में राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था तक हर समस्या का समाधान मौजूद है। उनकी अंत्योदय की अवधारणा आज भी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती है। मंत्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जैसीनगर आगमन के दौरान बरौदा सागर में नमो फल उद्यान का लोकार्पण होगा। उन्होंने आगे बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित इस उद्यान में अब तक 21 हजार फलदार पौधे रोपे जा चुके हैं, और भविष्य में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। यह उद्यान प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयास है, जो पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें क्षेत्रवासी पं. दीनदयाल की जन्म जयंती के अवसर पर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेंगे। सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।
मंत्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को बढ़ावा देकर हम देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।